कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में तीन अलग-अलग जगहों पर आबकारी विभाग ने औचक छापेमारी की है। आबकारी विभाग की इस छापेमारी के बाद शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। इस छापेमारी में आबकारी विभाग की टीम को बड़ी मात्रा में देसी शराब (लाहण) बरामद हुई है। जिसकी कुल कीमत 1.1 करोड़ रुपए आंकी गई है।
अब तक की सबसे बड़ी खेप की नष्ट
मौके पर मौजूद आबकारी विभाग की टीम ने बरामद की गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया है। यह खेप अब तक की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है।
1.1 करोड़ की अवैध शराब की बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम द्वारा यह बड़ी कार्रवाई पंजाब की सीमा से सटे नूरपुर में की गई है। टीम ने नूरपुर की तहसील इंदौरा के मंढ क्षेत्र के गंगवाल, त्यौड़ा और उलेडिया में छापेमारी कर 1.1 करोड़ की 1.1 लाख लीटर देसी शराब बरामद की है।
पंजाब की सीमा से सटे इलाकों में मिली देसी शराब
टीम को गंगवाल से 50 हजार लीटर, त्यौड़ा से 10 हजार लीटर और उलैहड़ियां से 41 हजार लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। इसके अलावा गंगवाल में रेशम लाल नाम के व्यक्ति के घर में तलाशी के दौरान टीम को दो हजार लीटर कच्ची अवैध शराब और 44 लीटर पक्की अवैध शराब भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: साइंस स्टूडेंट ने कॉमर्स के छात्र को खिलाया कॉपर सल्फेट, बोला- टॉफ़ी है
रेशम लाल के खिलाफ इंदौरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह सभी क्षेत्र पंजाब के जिला होशियारपुर की मुकेरियां तहसील के साथ लगती सीमा पर स्थित हैं।
नहीं बक्शा जाएगा कोई भी आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिलाओं पर पिस्तौल तान कर लूटे सारे गहने, पंजाब के थे बदमाश
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के मामले के बारे में कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के नंबर पर जानकारी साझा कर सकता है। सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।