शिमला। चुनाव आयोग की तरफ से देश भर में लोकसभा चुनावों के शेड्यूल का ऐलान करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके बाद जहां सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं। वहीं, तमाम प्रत्याशी भी मतदाताओं तक पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की गुहार लगा रहे हैं। मगर इस बार के चुनावों में कोई भी प्रत्याशी धन-बल का उपयोग ना कर पाए इसके लिए चुनाव आयोग ने वोटर्स के हाथ में एक ऐसा हथियार सौंप दिया है, जिससे सभी प्रत्याशी थर-थर कांप रहे हैं।
जानें- क्या है वोटर्स का हथियार ?
दरअसल, लोकसभा के चुनावों को पूरी निष्पक्षता से करवाने के लिए चुनाव आयोग ने CVIGIL नामक एप जारी किया है। इस मोबाइल एप को कोई भी प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकता है और चुनाव के दौरान हो रही आसामाजिक और गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में चुनाव आयोग को सूचित कर सकता है।
फोटो हो या वीडियो सब भेज सकते हैं
इस एप के माध्यम से कोई भी आम आदमी आचार संहिता के उल्लंघन का वीडियो या फिर फोटो अपलोड कर के अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से इस बात का भी दावा किया गया है कि शिकायत मिलने के 100 मिनट के भीतर ही आयोग की टीम एक्शन लेने के लिए मौके पर पहुंच जाएगी।
एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें एप (एंड्राइड यूजर्स के लिए)
कैसे करनी है शिकायत- जानें स्टेप बाई स्टेप
- सबसे पहले प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करें
- फिर एप में अपना नाम और पता दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें
- OTP से वैरीफाई करने के बाद आपका एप चालू हो जाएगा
- अंत में घटना की डीटेल को वीडियो और फोटो के साथ अपलोड कर दें
इन चीजों की कर सकते हैं शिकायत
- वोट के बदले नोट बांटने की
- शराब या नशे का वितरण करने पर
- फर्जी समाचार प्रसारित करने पर
- सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले भाषणों पर
- हथियारों के प्रदर्शन और इस्तेमाल पर
- धमकी देने पर
- मुफ्त में परिवहन की सुविधा देने पर
- परमिशन समाप्त होने के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर
- पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर