मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की सुकेती खड्ड से नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी का शव मिला है। यह आरोपी तीन दिन पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी ऋषि राज सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत था।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की सुकेती खड्ड से नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी का शव मिला है। यह आरोपी तीन दिन पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
बता दें कि जिला मंडी की पुलिस टीम ने तीन दिन पहले नाके के दौरान दो सरकारी कर्मचारियों से चिट्टा बरामद किया था। यह दोनों मंडी शहर और इसके आसपास के इलाकों में चिट्टे की सप्लाई करते थे।
अपना खर्च निकालने के लिए बेचते थे नशा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह सरकारी कर्मचारी अपना खर्च निकालने के लिए नशे का काला कारोबार कर रहे थे। पुलिस टीम ने बताया कि तीन दिन पहले पंजाब हरियाणा के कुछ तस्करों ने मंडी में दो लोगों को चिट्टे की सप्लाई दी थी, जो कि सरकारी कर्मचारी हैं। इनमें से एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापक और दूसरा बिजली बोर्ड में जेओए आईटी के पद पर तैनात है।
अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार
इसी बीच जैसे ही रात को यह दोनों सरकारी कर्मचारी चिट्टे की सप्लाई करने के लिए निकले तो पुलघराट के पास पुलिस टीम ने इन्हें दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को तलाशी के दौरान इनसे 12.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसी बीच दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग गए और सुकेती खड्ड की ओर नीचे छलांग लगा दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए खड्ड के दोनों ओर घेरा डालकर पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बिजली बोर्ड में जेओए आईटी के पद पर तैनात राहुल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मगर सरकारी अध्यापक ऋषि राज का कुछ पता नहीं चल पाया। इसी के चलते पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान ऋषि का शव सुकेती खड्ड से मिला।
मामले की पुष्टि करते हुए मंडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आरोपी का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस मामले का दूसरा आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।