Chitta News ऊना। पहले जहां हिमाचल प्रदेश में नशे की सप्लाई के लिए बाहरी राज्यों के तस्करों को जिम्मेदार ठहराया जाता था। वहीं, अब प्रदेश के कुछ युवाओं ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस टीम द्वारा दो युवकों को चिट्टे का साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही युवक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
कार के डैशबोर्ड में छिपाया था चिट्टा
पुलिस टीम को युवकों की गाड़ी के डैशबोर्ड में से चिट्टे की खेप बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कागज निकाल रहा था चालक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मैहतपुर पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम भटोली बैरियर पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक मारूति कार को चैकिंग के लिए रोका। इसी बीच जैसे ही कार चालक डैशबोर्ड से कार के कागज निकालने लगा तो उसके साथ बैठे व्यक्ति के पैरों में डैशबोर्ड से एक लिफाफा गिरा।
यह भी पढ़ें : ‘मेरी बहन छत से गिरी नहीं बल्कि उसे फेंका गया’ : CCTV फुटेज आया सामने
मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जब उस लिफाफे की तलाशी ली तो उन्हें उसमें से 12.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
कहां के रहने वाले हैं युवक
आरोपी युवकों की पहचान तुषार चंद निवासी भोरंज जिला हमीरपुर और जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र के रहने वाले निखिल के रूप में हुई है।
नहीं बक्शा जाएगा कोई भी आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : स्कूली बच्चों समेत 40 लोगों को ले जा रही HRTC बस लुढ़की: पेड़ ने बचाया
इस कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। युवकों को खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और उनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।