Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeराजनीतिसुक्खू सरकार के CPS और विधायक के खिलाफ होगा 50 करोड़ की...

सुक्खू सरकार के CPS और विधायक के खिलाफ होगा 50 करोड़ की मानहानि का केस, जानें

शिमला/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा अब सुक्खू सरकार की मुसीबतें बढ़ाने जा रहे हैं। दरअसल, सुक्खू सरकार के CPS संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने आशीष शर्मा के खिलाफ राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त करने को लेकर शिमला स्थित बालूगंज थाने में केस दर्ज करवाया है।

दोनों MLA के खिलाफ करेंगे 50-50 करोड़ की मानहानि का दावा

वहीं, अब इस केस को लेकर निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए यह झूठी FIR दर्ज करवाई गई है। इसी कारण से अब वो दोनों ही नेताओं के खिलाफ अदालत में 50-50 करोड़ की मानहानि का दावा करने जा रहे हैं।

बिना सबूत अधिकारियों ने कैसे किया केस

आशीष शर्मा ने FIR दर्ज कराए जाने के मसले पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि जिन दो नेताओं ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया है। वो अब अदालत में जवाब देने के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही आशीष शर्मा ने उन अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया है, जिन्होंने बिना कोई सबूत जुटाए उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

थाने की तरफसे नहीं दी जा रही FIR की कॉपी

विधायक ने अपने बयान में बताया है कि उनकी तरफ से थाने से FIR की कॉपी मांगी गई है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई भी कागजात नहीं दिए गए हैं। आशीष शर्मा का कहना है कि उन्होंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है और वो आज भी सच के ही साथ खड़े हैं। इसके साथ ही आशीष शर्मा ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि कौन भ्रष्टाचारी है इस बात को प्रदेश के लोग जानते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments