सोलन। बचपन में अक्सर ऐसा होता है हम बहुत जल्दी किसी की भी बातों में आ जाते हैं। कोई भी व्यक्ति बच्चों को डरा-धमका कर कुछ भी काम करवा सकता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। जहां एक निजी स्कूल में बच्चों को डराकर उनसे हफ्ता वसूली की जा रही थी। अब तक बच्चों से करीब तीन लाख रुपए वसूल करने की बात सामने आई है।
परिजनों ने पुलिस में शिकायत करवाई दर्ज
मामला जिला सोलन के बायपास पर स्थित डीएवी स्कूल का है। बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्कूल में डराते-धमकाते थे सीनियर्स
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से स्कूल के सीनियर्स बच्चों को डरा-धमका कर उनसे हफ्ता वसूल कर रहे थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के घर से पैसे गायब होने लगे। इसके बाद परिजनों ने जब बच्चों से पूछा तो बच्चों ने उन्हें सब सच बता दिया। बच्चों ने बताया कि स्कूल में कुछ युवकों की गैंग उन्हें डरा-धमका कर घर से पैसे लाने पर मजबूर करती है।
घर से पैसे चोरी करते थे बच्चे
बच्चों ने बताया कि डर के चलते उन्होंने घर से पैसे चुरा कर युवकों को दिए हैं। इसके बाद बच्चों ने परिजनों ने जाल बिछाया और गैंग में शामिल दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों का कहना है कि घर से पैसे चोरी होने का यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चला हुआ था।
गहनता से की जाएगी मामले की जांच
मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।