धर्मशाला। स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को काफी पवित्र माना जाता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कुछ लोग अपनी मर्यादा को भूल जाते हैं और इस पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देते हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय से सामने आया है। यहां पीएचडी कर रही छात्रा ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
होटल के कमरे में बुलाया बहाने से
छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे बहाने से एक निजी होटल के कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने इस संबंध में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोपी प्रोफेसर को किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पीड़िता का मेडिकल करवा कर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर कर लिया है। साथ ही आईपीसी की धारा-376 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहाने से निजी होटल में छात्रा को बुलाया
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शाहपुर स्थित कैंपस में पीएचडी कर रही है। होली के दिन केमेस्ट्री के प्रोफेसर राजिंदर (44), जो कि पालमपुर का रहना वाला है उसने किसी बहाने से उसे एक निजी होटल बुलाया तो वह बिना कुछ सोचे होटल चली गई। इसी दौरान प्रोफेसर ने होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।