Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeखेलधर्मशाला में IPL टिकट के लिए उमड़ी भीड़: आज पहुंचेगी पंजाब की...

धर्मशाला में IPL टिकट के लिए उमड़ी भीड़: आज पहुंचेगी पंजाब की टीम

धर्मशाला। देश के सबसे खूबसूरत स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (HPCA) धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है। लोग देश के कौने.कोने से धर्मशाला स्टेडियम में IPL का मैच देखने आने का प्लान कर रहे हैं। टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमियों की बढ़ती मांग को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने टिकट के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है।

शुरू हुई टिकटों की ऑफलाइन बिक्री

ख़ुशी की बात यह है अब इन मैचों के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री भी शुरू हो गई है। गुरुवार को होने वाला मुकाबला जो कि पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग के बीच होना है, के टिकटों को अब आप ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

टिकट के लिए उमड़ी भीड़

आज यानी गुरुवार को धर्मशाला में IPL टिकट के लिए उमड़ी भीड़: आज पहुंचेगी पंजाब की टीम टिकट काउंटर पर टिकट लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ी थी। पंजाब किंग्स इलेवन फ्रैंचाइजी की तरफ से टिकटों की बिक्री की जा रही है। टिकट काउंटर पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटें दी जा रही हैं।

गुरुवार को पहुंचेगी पंजाब की टीम धर्मशाला

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब किंग्स इलेवन की टीम आज यानी गुरुवार दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेगी। धर्मशाला में HPCA  के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा 6 तारीख को RCB की टीम भी धर्मशाला पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी हुए बाहर

5 मई को पंजाब का चेन्नई सुपर किंग्स से होगा मुकाबला

इस बार धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच 5 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। जबकि, 9 मई को पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलूरु से होगा। कुल दो मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: धर्मशाला स्टेडियम के मैच की टिकट फिर हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

कौन करता है टिकटों के दाम तय

एचपीसीए के सचिव अवनीश कुमार ने बताया कि आईपीएल मैचों में टिकटों के दाम तय करना और उन्हें ऑनलाइन बेचने का अधिकार सिर्फ फ्रेंचाइजी का होता है। इसमें एचपीसीए का कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति: 59 लगाकर जीते 1 करोड़ रुपए

स्टैंड और टिकटों के दाम

वेस्ट स्टैंड-3: 2000/-
ईस्ट स्टैंड-1: 2000/-
वेस्ट स्टैंड-2: 2500/-
नार्थ वेस्ट स्टैंड: 2500/-
ईस्ट स्टैंड-2: 2500/-
नार्थ-1 स्टैंड: 2500/-
नार्थ-2 स्टैंड: 2500/-
पवेलियन टैरेस: 12500/-
क्लब लॉज: 20000/-

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments