शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार छह कांग्रेसी विधायकों के बागी होने के कारण बौखला गई है। प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सीएम सुक्खू ने प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को एक बड़ा ऑफर दिया है।
कांग्रेस का साथ देने के लिए दिया ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आजाद विधायक होशियार सिंह को मैसेज भिजवाया है कि अगर वह कांग्रेस का साथ देते हैं तो सुक्खू सरकार द्वारा उन्हें कैबिनेट रैंक दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मैसेज में सीएम सुक्खू ने देहरा को जिला बनाने का भी दावा किया है।
वीरभद्र सिंह ने भी दिया था सेम ऑफर
गौरतलब है कि सीएम सुक्खू ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का तरीका अपनाया है। दरअसल, वीरभद्र सिंह ने साल 1998 में अपना सीएम पद बचाने के लिए ऐसा ही कुछ किया था।
उस समय उन्हें एक विधायक की जरूरत थी, जिसके चलते उन्होंने आजाद विधायक रमेश धवाला को हाथ मिलाने का ऑफर दिया था। हालांकि, विधायक रमेश धवाला ने बीजेपी का समर्थन किया था और इस कारण वीरभद्र सिंह को सिर्फ 13 दिन तक सीएम के पद पर रहने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।
दिल्ली में डटे हुए हैं नौ विधायक
दरअसल, निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और दो अन्य निर्दलीय विधायकों ने छह कांग्रेसी बागी विधायकों समेत राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था। इस समय यह सभी नौ विधायक दिल्ली में डटे हए हैं। चर्चा है कि देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
दो बार से आजाद हैं होशियार सिंह
बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायक होशियार सिंह ने बतौर आजाद उम्मीदवार लड़ कर जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर जीत हासिल की थी।