Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिमानसिक संतुलन खो चुके हैं सीएम: ऐसा क्या हुआ जो इतना भड़क...

मानसिक संतुलन खो चुके हैं सीएम: ऐसा क्या हुआ जो इतना भड़क उठे सुधीर शर्मा, जानें

धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा और सीएम सुक्खू के बीच आरोपों का सिलसिला जारी है। सीएम सुक्खू पिछले दिनों कांगड़ा जिला के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा को विदेशी परिंदा कह कर संबोधित किया था। जिस पर सुधीर शर्मा भड़क गए हैं। सुधीर शर्मा का कहना है कि अगर मैंने कुछ कहा तो बात दूर तक चली जाएगी। सीएम सुक्खू को सोच समझ कर बयान देना चाहिए।

सुधीर बोले: मेरा धर्मशाला में है अपना घर

सुधीर ने कहा कि मैंने तो धर्मशाला में अपना घर तक बना लिया है, लेकिन सीएम सुक्खू का तो नादौन में अपना घर तक नहीं है। उनका वोट भी शिमला में ही है। सीएम सुक्खू जब भी नादौन आते हैं तो वह वहां पर रेस्ट हाउस में रहते हैं, और जनता को दूर रखने के लिए वहां पर रस्सियां तक लगा दी जाती हैं। मैं जल्द ही इसका एक वीडियो भी शेयर करूंगा।

सीएम सुक्खू नादौन रेस्ट हाउस में डालते हैं डेरा

सुधीर शर्मा ने कहा कि मैं बैजनाथ से धर्मशाला आया था। यहां पर मैंने अपना घर बनाया, मेरा वोट भी धर्मशाला में ही है। सीएम सुक्खू बताएं कि वह अपना वोट कहां डालते हैं।

यह भी पढ़ें : पालमपुर मामला: घायल युवती का होगा फ्री इलाज, कंगना के बाद सीएम सुक्खू ने किया ऐलान

नादौन जो उनका गृह क्षेत्र बताया जाता है, वहां पर उनका वोट तक नहीं है। सुधीर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अलपमत में है और कभी भी गिर सकती है। सीएम बौखलाहट में हैं, जिसके चलते ही ऐसे बयान दे रहे हैं।

मानसिक संतुलन खो चुके हैं सुक्खू, उनके मित्र करवाएं इलाज

सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू को भगवान सद्बुद्धि दें। मैं चाहूंगा कि उनकी जो मित्र मंडली है, वह उनका कहीं अच्छी जगह इलाज करवाएं, कहीं मानसिक संतुलन न खो जाए। सुधीर शर्मा ने कहा कि शुक्र है कि आचार संहिता लगी हुई है, अन्यथा आचार संहिता नहीं होती तो ना जाने सीएम कैसे कैसे फैसले ले लेते।

सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा को कहा था विदेशी परिंदा

बता दें कि कांगड़ा दौरे पर आए सीएम सुक्खू ने चामुंडा मंदिर में सुधीर शर्मा पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने बैजनाथ से आए विदेशी परींदे को धर्मशाला में अपनाया और मान सम्मान दिया।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य पर भड़के जयराम: बोले-RSS को तुम्हारे मार्गदर्शन की जरूरत नहीं

यहां का विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि विदेशी इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि वे बैजनाथ से माइग्रेट होकर आए हैं।

सुधीर ने धर्मशाला की जनता से किया है खिलवाड़

धर्मशाला की जनता को कहां पता था कि वह उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करेगा। सीएम सुक्खू ने कहा कि 14 महीनों के कार्यकाल में यहां पर अपना एक्सईएन, एसडीएम लगवाया, लेकिन काम कोई नहीं करवाया। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में आकर सिर्फ अपनी 10 करोड़ की कोठी ही बनवाई है। लोगों स मिलने का उनके पास समय ही नहीं होता था। अकसर उनका फोन बंद आता था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments