शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1500 1500 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा कर दी है। महिलाओं को यह पैसे पहली अप्रैल 2024 से मिलना शुरू हो जाएंगे। सीएम सुक्खू ने आज यानी सोमवार को यह घोषणा शिमला में मीडिया के सामने की।
18 से 80 साल की महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपए
सीएम सुक्खू ने कहा कि 18 साल से लेकर 80 साल तक की प्रदेश की सभी महिलाओं को यह पेंशन दी जाएगी। महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने की योजना का नाम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना रखा गया है। बता दें कि हिमाचल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की महिलाओं को 1500 1500 रुपए देने की गारंटी दी थी।
सीएम सुक्खू ने किया पांचवी गारंटी का ऐलान
आज सीएम सुक्खू ने अपनी इसी गारंटी को पूरा करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की 18 साल से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को हर माह 1500 1500 रुपए पेंशन के रूप में देंगे और इस योजना की शुरूआत पहली अप्रैल 2024 से होगी। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के शुरू होने से सरकार पर सालाना 800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
पहली अप्रैल से मिलने लगेगा लाभ
सीएम सुक्खू ने कहा कि वह इस योजना का ऐलान बजट भाषण में करना चाहता था, लेकिन विपक्ष के शोर शराबे के कारण इस योजना की घोषणा नहीं कर पाए। लेकिन अब हमने प्रदेश की सभी महिलाओं के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी पांचवी गारंटी को पूरा करने की घोषणा की है। इस गारंटी की शुरूआत अगले वित्त वर्ष से की जाएगी।
बीजेपी पर भी बोला हमला
वहीं सीएम सुक्खू ने भाजपा पर भी हमला करते हुए कहा कि हर बार पूछते हैं कि आपकी गारंटी कब पूरी होगी, तो हमारी सरकार ने अब पांचवी गारंटी को भी पूरा कर दिया है। उन्होंने बताया कि लाहौल स्पीति की सभी महिलाओं को पहले से ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब प्रदेश की अन्य बहनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
सीएम सुक्खू ने कहा कि इस योजना को देर से शुरू करने का कारण भी बीजेपी ही है। जब हम सत्ता में आए तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। हमारी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया। हमने हमारे कर्मचारी भाईयों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया। वहीं अब प्रदेश की महिलाओं को भी हम आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे।