शिमला। देवभूमि हिमाचल में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके प्रदेश में बाहरी राज्यों के तस्कर धड़ल्ले से इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रदेश भर में फैल रहे इस नशे के प्रचलन के लिए हमेशा से ही पड़ोसी राज्यों का हाथ रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां शिमला पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक आरोपी हरियाणा का रहने वाला है।
रात को दी पुलिस ने दबिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार] पुलिस की विशेष दस्ते की टीम को युवकों के पास चिट्टे की खेप होने की गुप्त सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 80 युवकों को चिट्टा बेचता था ये तस्कर: साथियों ने पकड़वा दिया
जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार रात को ढली क्षेत्र के मल्याणा में धन सिंह नाम के व्यक्ति के ढारे में दबिश दी।
हरियाणा के युवक समेत 2 गिरफ्तार
तलाशी के दौरान पुलिस को धनी सिंह (31) और उसके साथ विकास कुमार (29) से 9.93 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : कार में दो युवकों के साथ सवार थी युवती, छिपा रखा था नशा
आरोपी विकास कुमार हरियाणा के फाजिल्का का रहने वाला है।
कहां से लेकर आए थे खेप
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पैदल जा रही युवती को छूने लगा सिरफिरा युवक, पार कर दी सारी हदें
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वह यह चिट्टे की खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।