चंबा। हिमााचल प्रदेश के आड़े-टेड़े मोड़ वाली सड़कों पर गाड़ी चलाना काफी जोखिम भरा काम है। इन सड़कों पर आमूमन कई भयानक हादसे पेश आते रहते हैं और बहुत सारे लोग इन हादसों का शिकार बन जाता है।
ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में पेश आया है। यहां चंबा-भरमौर नेशनल हाइवे पर सीमेंट से लदा एक ट्रक रावी नदी में गिर गया है। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
ट्रक में लदा था सीमेंट
मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी का सीमेंट से लदा ट्रक चंबा से खड़ामुख की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ढकोग बाजार के पीछे पहुंचते ही अचानक ट्रक चालक योग राज का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गया।
चालक की मौके पर गई जान
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और चालक को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : पड़ोसी के घर में खेलने गई थी मासूम चारवी, दूसरी मंजिल से गिरी नीचे
पुलिस ने पाया कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को भी सूचित कर दिया। मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। ट्रक चालक चंबा के तराला गांव का रहना वाला था।
SP चंबा ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि सिविल अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ गहरी खाई में गिरे चचेरे भाई, एक भी नहीं बचा
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने के लिए सतर्क किया जा रहा है। मगर फिर भी लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण प्रदेश भर में कई लोग दर्दनाक हादसों का शिकार बन रहे हैं।