हमीरपुर। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो लापरवाही और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं। हालांकि, उनकी गलती के कारण कुछ लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां दिनदिहाड़े एक भयानक सड़क हादसा हुआ है।
दिनदिहाड़े हुआ भयानक सड़क हादसा
दरअसलए एक सिरफिरे कार चालक ने दिव्यांग व्यक्ति और एक अन्य युवक को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसा इतना भयानक था कि कार का टायर भी फट गया है।
स्कूटी से गिरा दिव्यांग व्यक्ति
मिली जानकारी के अनुसारए जिला हमीरपुर के डांगक्वाली में आज दोपहर को एक कार हीरानगर से बाजार की तरफ आ रही थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में गिरा टिप्पर, नहीं बच पाई चालक की जान
इसी बीच कार चालक ने डांगक्वाली स्थित रेस्टोरेंट के सामने से आ रहे स्कूटी सवार दिव्यांग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग व्यक्ति की तीन पहिया स्कूटी पलट गई और वह सड़क किनारे गिर गया।
राह चलते युवक को कार ने घसीटा
हादसे में दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे काफी खून निकलने लगा। इसके बाद उक्त कार चालक ने राह चलते 22 वर्षीय एक अन्य युवक को भी अपनी कार की चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें : 800 फीट नीचे लुढ़की जीप-उड़े परखच्चे, नहीं बचा ड्राइवर
कार की स्पीड तेज होने के कारण चालक युवक को घसीटते हुए आगे तक ले गया। हादसे में युवक को काफी चोटें आई और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार का फट गया टायर
हादसा इतना भयानक था कि कार का टायर भी फट गया है। इसके बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 2 साल से मायके में रह रही थी महिला, हिम्मत हारी तो दुनिया छोड़ गई
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। साथ ही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।