मंडी। हिमाचल में नशा तस्करों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब यह लोग पुलिस से नहीं डर रहे हैं। यहां तक कि पुलिस को रास्ते से हटाने के लिए उनकी जान तक लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां सुंदरनगर हाइवे पर पुंघ में एक कार चालक पुलिस को कर्मी को कुचलते (Police Personnel crushed) हुए भाग गया। हालांकि उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। इस कार चालक के पास नशे की खेप मिली है।
सुंदरनगर में कार चालक ने पुलिस कर्मी को कुचला
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह हाईवे पर पुंघ में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मंडी की तरफ से आई एक कार को पुलिस कर्मी ने रूकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक नहीं रूका। जब पुलिस कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस कर्मी को कुचलते हुए मौके से भाग गया।
जीप और बैरिकेड को टक्कर मारने से फटा टायर
बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक ने पुलिस जीप और बैरिकेड को भी टक्कर मारी। लेकिन इससे उसकी गाड़ी का टायर फट गया और पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे 200 मीटर दूर आगे पकड़ लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 260 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं कार चालक के कुचलने से घायल हुए पुलिस कर्मी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कार में मिली चरस की खेप
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पुलिसकर्मियों को कुचलने पर अधीन धारा 307 भारतीय दंड संहिता और अधीन धारा 20 मादक द्रव्य अधिनियम में दो केस दर्ज किए गए हैं। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने पुलिस दल को कुचलने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नवरात्र के पहले दिन 6 साल की बच्ची पर चढ़ गई कार, पसरा मातम
इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी तो बच गएए लेकिन एक कांस्टेबल कार की चपेट में आ गया और टक्कर में घायल हो गया। आरोपी की पहचान ऋत्विक ठाकुर (25) निवासी गांव व डाकघर कश्मीर तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।