शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आपराधिक मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय से राजधानी की अलग-अलग जगहों से नाबालिग बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं। अब राजधानी के प्रमुख बाजार से एक 16 साल की किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामना आया है।
घर से बाजार के लिए निकली थी किशोरी
लापता किशोरी घर से बाजार के लिए निकली थी, मगर दोबारा घर नहीं लौटी। वहीं, अब किशोरी के भाई ने पुलिस थाने में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी पिछली 28 मार्च से घर से गायब है और उसके भाई ने बीते कल उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। किशोरी के भाई ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ जिला शिमला के लक्कड़ बाजार क्षेत्र में रहता है। बीती 28 मार्च को उसकी बहन घर से बाजार जाने के लिए बोल कर निकली थी। मगर देर शाम तक वह घर नहीं लौटी।
इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के पास भी उसके बारे में पूछा, लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं था। उसने बताया कि वो और उसके परिजन बीते करीब दस दिनों से किशोरी की तलाश हर संभव जगह पर कर रहे हैं। मगर उनके अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। जिसके चलते अब उसने पुलिस की मदद ली है और बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
भाई से ली बहन की पूरी डिटेल
मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा-363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज करके मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। किशोरी के भाई से किशोरी की सारी डिटेल पता कर ली गई है और पुलिस टीम को किशोरी के घर भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि किशोरी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।