किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई सड़का हादसा पेश आता रहता है। इन हादसों में कई लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में पेश आया है। यहां ब्रुआ गांव के पास एक बोलेरो कैंपर के गहरी खाई में गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बोलेरे में सवार होकर जा रहे थे घर
हादसे का शिकार हुए सभी लोग किन्नौर जिला के ब्रुआ गांव के हैं। यह सभी लोग बोलेरो में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सभी घायलों को जेएसडब्ल्यू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है।
गहरी खाई में गिरी गाड़ी
पुलिस से मिली जनतकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम ब्रुआ गांव का चालक मुकेश अपने गांव के पांच लोगों के साथ बोलेरो कैंपर नंबर एचपी-25सी2009 में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे था। इसी दौरान गांव के छोसेतन क्षेत्र में पहुंचते ही वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में उनकी गाड़ी करीब 700 मीटर नीचे लुढ़कते हुए बास्पा नदी के किनारे गिर गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शर्मसार: लगातार रो रही है 9 साल की बच्ची, धर्म मामा पर आरोप
एक की मौके पर गई जान, दूसरे ने रास्ते में तोड़ा दम
वहीं, गाड़ी की खाई में गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने तुरंत हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस टीम और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि हादसे में 25 वर्षीय संदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबकि, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें वह आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे। मगर संजीव नाम के व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि, बाकी सभी घायल परमवीर, विपिन, कुशाल और चालक मुकेश जेएसडब्ल्यू अस्पताल शोल्टू में उपचाराधीन हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सांगला अजय ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।