Wednesday, September 18, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: परिवार ने खोया 25 वर्षीय बेटा, किचन हेल्पर का करता था...

हिमाचल: परिवार ने खोया 25 वर्षीय बेटा, किचन हेल्पर का करता था काम

कल्लू। बाहरी राज्यों के कई युवा हिमाचल प्रदेश में काम कर रहे हैं। ऐसे में कई बार इन युवाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है। यहां मणिकर्ण घाटी के शिल्हा गांव में 25 वर्षीय एक युवक की मौत का मामला सामने आया है।

25 साल के युवक की मौत

नौजवान युवक की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

किचन हेल्पर का करता था काम

बताया जा रहा है कि युवक शिल्हा गांव में एक व्यक्ति के घर में किचन हेल्पर का काम करता था। वीरवार को उसे अचानक पेट में दर्द हुआ, जिसके चलते उसे सीएचसी जरी ले जाया गया। मगर वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया।

शरीर पर नहीं मिला चोट का निशान

पुलिस टीम को मृतक के शरीर से किसी भी चोट का कोई निशान नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

राजस्थान का रहने वाला था युवक

युवक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र दामोदर सिंह निवासी अजमेर, राजस्थान के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने मृतक के परिवार को भी सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। शुरुआती जांच में शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : दो HRTC बसों की भिडंत, बाइक सवार महिला की गई जान, बस चालक फरार

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। जिस घर में युवक किचन हेल्पर था उस घर के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर बयाम कलमबद्ध किए जा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments