Wednesday, November 13, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: 9 साल के बेटे ने दी पिता की चिता को मुखाग्नि,...

हिमाचल: 9 साल के बेटे ने दी पिता की चिता को मुखाग्नि, पिता को ढूंढती रही दो छोटी-छोटी बेटियां

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक सेवानिवृत्त सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सैनिक अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहा था।

इसी दौरान उनकी गाड़ी सहारनपुर में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही उनके घर में मातम पसर गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार निवासी बिलासपुर जिला झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत बलघाट के अमरोआ गांव निवासी था।

1993 में 9 डोगरा में भर्ती हुए थे राकेश कुमार

बता दें कि राकेश कुमार सेना से सेवानिवृत्त होकर सहकारी सभा आनंदघाट में सेल्समैन के पद पर तैनात था। राकेश कुमार 1993 में 9 डोगरा में भर्ती हुए थे।

सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद राकेश कुमार ने सहकारी सभा आनंदघाट में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार के मौसा का निधन हुआ था, जिनकी अस्थियां लेकर वह तीन मार्च को अपने दो मौसेरे भाइयों के साथ हरिद्वार जा रहा था।

हरिद्वार अस्थियां लेकर जाते समय हुआ हादसा

इसी बीच 4 मार्च को सुबह पांच बजे के आसपास सहारपुर में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा 9 साल का है। जबकि दो बेटियां जिनकी उम्र 16 और 19 साल की हैं।

राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

जानकारी देते हुए सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह चंदेल ने बताया कि जवान राकेश कुमार का सोमवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से सैनिक वेलफेयर बिलासपुर से कैप्टन रमेश शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिवार को 17 हजार रुपये देकर सहायता की व बच्चों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं उपमंडल अधिकारी नागरिक झंडूता योग राज धीमान ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments