ऊना। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों द्वारा लापरवाही से ड्राइविंग के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। इन्हीं बढ़ती खबरों के बीच अब हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में भी एक ऐसा हादसा पेश आया है। जहां तेज रफ्तारी के कारण एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
तेज रफ्तार में चला रहा था बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिला ऊना के चड़तगढ़ में पेश आया है। बताया जा रहा है कि चड़तगढ़ का रहने वाला शिव कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ढ़ाई घंटे फंसा रहा ड्राइवर, अस्पताल ले गए मगर देर हो चुकी थी
इस दौरान उसकी बाइक की स्पीड बहुत ज्यादा थी। कुछ दूर आगे जाते ही तेज रफ्तार के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और शिव कुमार बाइक से अपना संतुलन खो बैठा।
नाली में गिर गया शख्स
इसके बाद वह बाइक समेत पानी की नाली में गिर गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से साइड किया। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही मृतक के परिवार को भी सूचित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान किए कलमबद्ध
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का अनुराग जन्मदिन मनाने गया था उत्तराखंड: नदी में डूब गया
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लापरवाही पड़ रही महंगी
बहरहाल, हिमाचल पुलिस व अन्य कई समाजसेवी संस्थाएं रोड़ सेफ़्टी हेतु अनेकों जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। बावजूद इसके कुछ वहां चालकों पर इस सब का कोई असर नहीं पड़ता है। जिसका खामियाजा उन्हें कई बार अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है।