Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeधर्महिमाचल: ब्यास की प्रचंड लहरें और आधा डूबने के बाद भी नहीं...

हिमाचल: ब्यास की प्रचंड लहरें और आधा डूबने के बाद भी नहीं हिला पंचवक्त्र महादेव मंदिर

मंडी। हिमाचल में भारी बारिश के बाद ब्यास सहित सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंडी जिला में बहने वाली ब्यास नदी ने जमकर कहर बरपाया है। ब्यास नदी जहां कई घरों को बहा ले गई, वहीं ब्यास का तांडव मंडी शहर में सुकेती और ब्यास के संगम पर बने पंजवक्त्र मंदिर को आंच भी नहीं आई है। हालांकि यह मंदिर आधे से ज्यादा ब्यास नदी में डूब चुका है।

2 लाख क्यूसिक प्रति सेकंड पानी भी मंदिर का नहीं बिगाड़ पाया कुछ

बता दें कि पंजवक्त्र मंदिर का सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही दिख रहा था, बावजूद इसके मंदिर अपनी जगह पर चट्टान की तरह खड़ा है। करीब 2 लाख क्यूसिक पानी प्रति सेकंड पंडोह डैम से छोड़ा जा रहा है, बावजूद इसके ब्यास नदी की भयानक लहरें भी पंचवक्त्र मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाई है। जिससे लोगों की आस्था और भी बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीरें

पानी में डूबे इस मंदिर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, लोग इसकी तुलना केदारनाथ मंदिर से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पंजवक्त्र मंदिर की तस्वीर शेयर करते हुए लिख रहे हैं सारा आधुनिक निर्माण धराशाई हो गयाए लेकिन यह मंदिर टिका हुआ है। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर पंचवक्त्र महादेव मंदिर को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments