Wednesday, November 13, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल: दाढ़ी-मूंछ रखने पर कंपनी ने लगाया बैन, 80 कामगारों को निकाला

हिमाचल: दाढ़ी-मूंछ रखने पर कंपनी ने लगाया बैन, 80 कामगारों को निकाला

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला इतना अनोखा है कि इसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, यहां एक दवा कंपनी ने दाढ़ी-मूंछ (Beard Moustache) रखने पर 80 कामगारों को काम से निकाल दिया है।

80 कामगारों को नौकरी से निकाला

बताया जा रहा है कि कंपनी का फरमान था कि कर्मचारी क्लीन शेव करवा कर आएं। मगर ऐसा ना करने पर 80 कामगारों को नौकरी से निकाल दिया गया।

दाढ़ी-मूंछ वालों की गई नौकरी

मामला जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू का है। कामगारों का कहना है कि कंपनी ने दाढ़ी-मूंछ (Beard Moustache) कटवा कर कंपनी में प्रवेश देने की शर्त रखी थी। जिसका पहले तो सभी कामगारों ने विरोध किया, लेकिन फिर बाद में उन्होंने कंपनी की शर्त मान ली।

यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के पिता ने हिमाचल में की दूसरी शादी: पहली पत्नी ने बिहार से आकर पकड़ा

क्लीन शेव करवाने पर भी नहीं मिला काम

हालांकि, दाढ़ी-मूंछ कटवाने के बाद भी उन्हें दोबारा काम पर नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने पहले तो उनसे बात करने से भी मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: पति की आंखों के सामने दलदल में बह गई पत्नी, गुच्छी ढूंढने गई थी

मगर जब सभी कामगारों ने कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन किया तो प्रबंधन बात करने को मान गया। इसके बाद कामगारों ने श्रम आयुक्त, डीसी सोलन और सीएम सुक्खू को लिखित रूप में शिकायत भेजी।

नियमानुसार उद्योग पर होगी कार्रवाई

वहीं, मामले पर संज्ञान लेते हुए परवाणू लेबर इंस्पेक्टर ललित ठाकुर ने कंपनी का दौरा किया और दोनों पक्षों की बात सुनी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल नंबर की कार ने कुचल दिया नौजवान: धड़ से अलग हुई गर्दन

मामले की पुष्टि करते हुए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है और आगामी जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद नियमानुसार उद्योग पर कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments