Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिनहीं स्वीकार हुआ निर्दलीयों का इस्तीफ़ा! वि.स अध्यक्ष ने बताया ये कारण,...

नहीं स्वीकार हुआ निर्दलीयों का इस्तीफ़ा! वि.स अध्यक्ष ने बताया ये कारण, जानें

शिमला। हिमाचल की राजनीति में हर दिन नए उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आज शुक्रवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने हिमाचल विधानसभा पहुंच कर अपना इस्तीफा देकर राजनीतिक सरगर्मियों को एक बार फिर बढ़ा दिया। इस सब के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

पठानिया बोले संवैधानिक प्रावधानों की कर रहे जांच

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हमे तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मिल गए हैं, लेकिन अभी तक हमने उन्हें स्वीकार नहीं किया है। पठानिया ने कहा कि हम उनके इस्तीफों के लिए नियमों और संवैधानिक प्रावधानों की जांच कर रहे हैं। जिसके चलते ही हमने अभी तक उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए है।

तीनों निर्दलीय विधायकों ने सचिव को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने आजाद प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सरकार बनी और सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के मुखिया बने। इस सब के बीच 27 फरवरी को राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस के छह बागियों सहित इन तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया।

सचिव ने कुलदीप पठानिया के समथ रखे इस्तीफे

जिसके बाद अब इन तीनों निर्दलीय विधायकों देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और कुटलैहड़ से केएल ठाकुर ने विधानसभा पहुंच कर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा। सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि तीनों विधायकों का इस्तीफा अंतिम निर्णय के लिए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष रख दिया है।

राज्पाल से मिलने के बाद दिल्ली लौटे तीनों विधायक

बता दें कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और उसके बाद राजभवन में जाकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की थी। तीनों विधायकों ने राज्यपाल को अपने इस्तीफे के बारे में अवगत करवाया। जिसके बाद यह तीनों ही विधायक वापस दिल्ली के लिए लौट गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments