कुल्लू। हिमाचल प्रदेश को केंद्र की मोदी सरकार से एक और बड़ी सौगात दी है। कुल्लू जिले के औट और सैंज के बीच जलोड़ी पास पर सुरंग के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस सुरंग का निर्माण प्रदेश की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा और यहां के ग्रामीण इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी।
इतनी होगी सुरंग की लंबाई
- लंबाई: 4.140 किलोमीटर
- अप्रोच रोड: 2100 मीटर
- मुख्य उद्देश्य: सुरंग के निर्माण से एनएच-305 को साल के 12 महीने तक चालू रखा जा सकेगा, जिससे सर्दियों में जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग बंद होने की समस्या से निपटा जा सकेगा।
लगभग 70 गांव को पहुंचेगा फायदा
