सोलन। हिमाचल प्रदेश की पुलिस राज्य में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लाखों जतन कर रही है मगर इसके बावजूद भी नशे की पकड़ के मामले कम होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है जहां दो छात्रों के पास से नशे की खेप बरामद की गई है।
चिट्टा भी मिली और चरस-अफीम भी
मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि इन दोनों छात्रों के पास से चरस-चिट्टा और अफीम, यानी तीन तरह के नशे बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए छात्र महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय के बताए गए हैं। जो कि धर्मपुर के गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला इमारत में किराए का कमरा लेकर निवासरत थे।ये रही दोनों आरोपी छात्रों की पहचान
- साहिल निवासी जोगिन्द्रनगर
- निशांत राणा निवासी सरकाघाट
