बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित ग्राम पंचायत पंजगाईं के नितीश भारद्वाज पहले विमान पायलट बने हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले नितीश क्षेत्र के पहले ऐसे युवा हैं, जो बतौर पायलट अपनी सेवाएं देंगे।

एयर इंडिया में बतौर पायलट चयन

यह भी पढ़ें: खराब वित्तीय हालातों के बीच सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज नितीश का चयन एयर इंडिया में बतौर पायलट हुआ है। वहीं, उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। नितीश के पिता बतौर शारीरिक शिक्षक सेवानिवृत हैं और माता गृहिणी हैं। नितीश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। यह भी पढ़ें: चुराई हुई कार में शहर भर घूमे दो यार, भागने के चक्कर में खाई में जा गिरे

गांव के स्कूल से की पढ़ाई

नितीश ने अपनी स्कूल की पढ़ाई बरमाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है और स्कूल में हमेशा टॉपर रहें। नितीश ने 12वीं के बाद एयरोनॉटिकल इंजीनियर की। यहां तक कि नितीश कॉलेज में भी टॉपर रहें। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 30 साल के अंकित ने किसी से कुछ नहीं कहा और छोड़ गया दुनिया

पाइलट की ट्रेनिंग के लिेए इंदौर जाएंगे

नितीश भारद्वाज के पिता बेली राम भारद्वाज ने बताया कि नितीश भारद्वाज इंडिगो एयरलाइंस में फ्लाइंग ऑपरेशन में कार्यरत हैं साथ ही उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। यह भी पढ़ें: पेपर लीक केस: जांच से तंग आई मुख्य आरोपी उमा आजाद, बोली- नहीं जीना चाहती पायलट की पढ़ाई में भी उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए और अब वे पाइलट की ट्रेनिंग के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें