Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeराजनीतिहिमाचल: दिल्ली पहुंचे सभी बागी विधायक, BJP आला कमान से मिलने की...

हिमाचल: दिल्ली पहुंचे सभी बागी विधायक, BJP आला कमान से मिलने की चर्चा

हिमाचल में राज्यसभा सीट के चुनाव के बाद से ही यह सभी बागी विधायकों सहित 9 विधायक 27 फरवरी से हिमाचल से बाहर है। यह सभी विधायक जहां पहले पंचकूला में ठहरे हुए थे।

शिमला। हिमाचल कांग्रेस में भूचाल लाने वाले छह बागी विधायकों ने एक बार फिर अपना ठिकाना बदल लिया है। 27 फरवरी के बाद से यह विधायक अब तक चौथी बार अपना ठिकाना बदल चुके हैं। कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने अब उत्तराखंड से सीधे दिल्ली की उड़ान भरी है। इन छह बागी विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी इनके साथ ही दिल्ली दरबार में पहुंच गए हैं।

दिल्ली दरबार पहुंचे सभी बागी विधायक

सूत्रों से मिली जानकारी को अगर सही माना जाए तो कांग्रेस के छह बागी विधायकों सहित तीन निर्दलीय विधायक दिल्ली में बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। जिसकी राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या यह सभी विधायक भाजपा का दामन थाम लेंगे, या फिर भाजपा कोई अंदरूनी रणनीति के तहत ऑपरेशन लोट्स की तैयारी करेगी।

27 फरवरी से हिमाचल से बाहर हैं यह सभी विधायक

बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा सीट के चुनाव के बाद से ही यह सभी बागी विधायकों सहित 9 विधायक 27 फरवरी से हिमाचल से बाहर है। यह सभी विधायक जहां पहले पंचकूला में ठहरे हुए थे। वहीं उसके बाद यह सभी चंडीगढ़ के एक होटल में पहुंच गए। वहां से इन सभी विधायकों को उत्तराखंड के देहरादून के एक होटल में ले जाया गया। अब यहां से यह सभी विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं।

राज्यसभा सीट के लिए की थी क्रॉस वोटिंग

बता दें कि कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने 27 फरवरी 2024 को हिमाचल की एकमात्र राज्यसभा सीट के चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के उम्मीदवार को विजयी बना दिया था। जिसके बाद हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने वित्त विधेयक पर सरकार के पक्ष में वोट डालने के पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। विधायकों की सदस्यता को रद्द कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में दायर की है याचिका

विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले के खिलाफ इन सभी कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। जिसकी सुनवाई बीते रोज मंगलवार को हुई थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों के इस मामले की सुनवाई को अब 18 मार्च के लिए स्थगित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के अगले ही दिन अब यह सभी विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं।

साये की तरह साथ रह रहे हैं तीन बीजेपी नेता

बता दें कि राज्यसभा सीट पर क्रॉस वोटिंग करने के बाद से इन सभी कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ बीजेपी के कुछ नेता भी साये की तरह साथ साथ रह रहे हैं। दो से तीन नेता पंचकूला से लेकर उत्तराखंड तक इन सभी 9 विधायकों के साथ देखे गए थे। माना जा रहा है कि बीजेपी के यह तीनों नेता लगातार पार्टी हाइकमान के साथ टच में रह रहे हैं।

यह हैं बागी विधायक

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के छह विधायक बागी हुए हैं। इनमें धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के राजिंदर राणा, हमीरपुर के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, ऊना के गगरेट से चैतन्य शर्मा, ऊना के कुटलेहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर शामिल हैं। इनके अलावा बागी विधायकों में निर्दलीय विधायक नालागढ़ के केएल शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments