शिमला/देहरादून: समूचे देशभर में देवभूमि के नाम से हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड को ही जाना जाता है। दोनों राज्य देवभूमि होने के बावजूद भी यहां बेटियों-महिलाओं के प्रति आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं लेते हैं। ताजा मामला राजधानी जिला शिमला से सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड से अगवा की थी नाबालिग
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 11 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के पुलिस थाना कैंपटी में एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी कि, उसकी नाबालिग बहन अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए उसकी ससुराल के लिए निकली थी।
बड़ी बहन के ससुराल निकली थी नाबालिग
मगर जब वह चार दिन में भी अपने घर वापस नहीं लौटी तो उसने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कारवाई। पुलिस ने जब तलाश की गई तो नाबालिक लड़की के मोबाईल की लोकेशन कालसी चकराता क्षेत्र में मिली।
हिमाचल में मिली नाबालिग की मोबाइल लोकेशन
बाद में पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया कि नाबालिक लड़की हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते चिड़गांव में मौजूद है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दिन दिहाड़े दो महिलाओं को उठा ले गए बदमाश, अनर्थ करने के बाद दी धमकी
मामले की गंभीरता देखते हुए उत्तराखंड से एक पुलिस टीम शिमला पहुंची। जहां पुलिस टीम ने शिमला स्थित चिड़गांव में सकुशल बरामद किया।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया मामला
बताया गया है कि आरपोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,365 व 366 के तहत मामला दर्ज कर आदलत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है और नाबालिक लड़की को मेडिकल करवाने के बाद नारी निकेतन भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : HRTC चालक Volvo बस में दिल्ली से लाता था नशा, 8 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा
बता दें कि हिमाचल में भी आए दिन महिलाओं और युवतियों के शारीरिक शोषण के मामले सामने आते रहते हैं। इन बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। सोलन के नालागढ़ में भी दिन दिहाड़े दो महिलाओं के अपहरण की खबर सामने आई थी।
जिसमें 10 से 12 लोग गाड़ी में आए और दोनों महिलाओं को उठा कर अपने साथ ले गए। जहां इन लोगों ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की थी, वहीं जान से मारने की धमकी भी दी थी।