मंडी। हिमाचल प्रदेश को हमेशा से देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि का भी दर्जा दिया जाता रहा है। सूबे के हजारों नौजवान प्रत्येक वर्ष देश सेवा का भाव लेकर सेना में शामिल होते हैं और हम सभी हिमाचावासियों को गर्व की अनुभूति करने का मौका देते हैं। ताजा खबर प्रदेश के मंडी जिले से सामने आई है, जहां के दो नौजवान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं।
मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल स्थित रसमाई क्षेत्र के रहने वाले दो युवा जवान अभिनव शर्मा बाहोट और निखिल ठाकुर ने बीते 9 मार्च को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। इन दोनों बेटों के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने से पूरे क्षेत्र और दोनों के परिवार में ख़ुशी का माहौल है।
चितकारा यूनिवर्सिटी से B.Tech करने के बाद बना लेफ्टिनेंट
सेना में लेफ्टिनेंट बनने से पहले अभिनव शर्मा ने अपनी 10वीं की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने 12वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त करने के लिए महावीर पब्लिक स्कूल का रुख कर लिया था। 12वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभिनव ने चितकारा यूनिवर्सिटी से B.Tech की पढ़ाई पूरी करी और अब वे सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हुए हैं।
अभिनव के माता-पिता दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अभिनव की मां अरूणा कुमारी डैहर में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं, जबकि पिता नीलमणि शर्मा कपाही स्कूल में बायो साइंस पढ़ाते हैं।
वायु सैनिक का बेटा हुआ सेना में शामिल
वहीं, लेफ्टिनेंट बनने वाले निखिल ठाकुर का परिवार भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हैं। हालांकि, उनके पिता रविंद्र सिंह ठाकुर पहले वायु सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं मगर रिटायर्मेंट के बाद वो भी शिक्षा विभाग से जुड़े गए थे और अभी उसी में कार्यरत हैं। जबकि, निखिल की मां नीतू सिंह ठाकुर आंबेडकर नगर स्थित प्राइमरी स्कूल में जेबीटी अध्यापिका के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।