सोलन। हिमाचल में बाहरी राज्यों के कई लोग काम की तलाश में यहां आते हैं। यह लोग मेहनत मजूदरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। लेकिन कई बार यह लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसे ही एक सड़क हादसे (Road Accident) में बिहार के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक गाड़ी के टायर के नीचे आ गया था। मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सामने आया है।
पिकअप के टायर के नीचे आने से युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के लोदी माजरा में एक पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान बैक की जा रही पिकअप की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र प्रकाश चंद बिहार के मधुबनी जिले के भीढ भगवानपुर गांव के रूप में हुई है।
सोलन के बद्दी में हुआ हादसा
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लोदी माजरा में नंदपुर गांव का चालक रामपाल अपनी पिकअप गाड़ी को बैक कर रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अचानक से फिसला मजदूर का पैर, सीधा भट्ठी में गिरा- नहीं बचे प्राण
इसी दौरान पीछे खड़ा दीपक उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपक पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया था।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
घायल दीपक को तुरंत ही नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित किया।
परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस इसकी जांच कर रही है।