नाहन। हिमाचल में असमय मौत के मामले काफी बढ़ रहे हैं। कभी सड़क हादसों में लोगो की मौत हो रही है, तो कभी अन्य हादसों में मां बाप के लाडले बेटे स्वर्ग सिधार रहे हैं। सही खान पान ना होने से बीमारियां भी बढ़ रही हैं, जो मौत का कारण बन रही हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां एक 30 साल के युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत से उसके माता पिता सहित बहन को गहरा सदमा लगा है।
ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के अंबोया का 30 वर्षीय युवक अंकित की मौत हो गई है। अंकित ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था और उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। बताया जा रहा है कि अंकित अपने इलाज के चलते ही पीजीआई चंडीगढ़ गया था और वहां से वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पीजीआई से लौटते हुई मौत
अंकित शर्मा के पिता के अनुसार उनका बेटा पिछले तीन साल से ब्लड कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। अंकित का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। आज यानी बुधवार को पीजीआई से लौटते समय अंकित की मौत हो गई। बता दें कि अंकित प्रतियोगी परीक्षाआं की तैयारी कर रहा था और वह हर दिन शहर की एक लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करता था।
जवान बेटे की मौत से परिवार को लगा गहरा सदमा
युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। वहीं जवान बेटे की मौत से उसके माता पिता सहित इकलौती बहन को भी गहरा सदमा लगा है। लोगों की मानें तो अंकित समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहता था। अंकित शर्मा के पिता ज्ञान चंद शर्मा स्कूल में लैब असिस्टेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जवान बेटे की मौत से उनको गहरा आघात पहुंचा है।