हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में युवती के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पिछले महीने एक प्रवासी युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतका के परिजनों ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मामले में पुलिस ने युवती के फोन की कॉल डिटेल्स और रिकॉर्डिंग्स भी चेक की हैं।
युवक से साथ शादी हुई थी तय
बताया जा रहा है कि इस आरोपी युवक से मृतका की शादी तय हुई थी, लेकिन युवक उसे अक्सर कई बातों के लिए तंग करता था। जिससे परेशान होकर युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
अक्सर करता था परेशान
जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी को जिला हमीरपुर के हथली खड्ड के पास झुग्गियों में रहने वाली एक युवती ने फंदा लगा लिया था। जिसकी पहचान 24 वर्षीय ममता देवी पुत्री शेरुराम निवासी गोलबाग, फिरोजपुर के रूप में हुई थी।
मृतका के परिजनों ने इस मामले में एक युवक को जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक की शादी ममता से तय हुई थी, मगर वह अक्सर उसे तंग करता था। जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
कॉल रिकॉर्डिंग्स में हुआ बड़ा खुलासा
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को आईपीसी 306 की धारा के तहत हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि मृतका के फोन की कॉल रिकॉर्डिग्ंस में आरोपी युवक गाली-गलौच कर रहा है। साथ ही रिकॉर्डिंग्स में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने की भी कई बातें सामने आई हैं।
https://www.facebook.com/news4himalayans
इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक कपूरथला के 32 वर्षीय राज कुमार को गिरफ्तार किया है। अब आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: निजी होटल में चल रहा था गंदा खेल, 35 युवक-युवतियां पकड़े