बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे यौन अपराधों के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं। कुछ मामले इतने संवेनशील होते हैं कि उनके बारे में सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय स्कूली छात्रा को उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल के ही कमरे में हवस का शिकार बनाया। यह वाक्या उस समय हुआ जब स्कूल में एनएसएस शिविर चल रहा था।
मां ने शिकायत करवाई दर्ज
पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्कूल के कमरे में सहपाठी ने किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिला बिलासपुर के उपमंडल सदर की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल नवंबर में स्कूल में एक हफ्ते के लिए स्वयंसेवी शिविर लगा था। इस दौरान सभी बच्चे रात को भी स्कूल में ही रहते थे।
एनएसएस शिविर में रात को स्कूल के कमरे में जबरन किया दुष्कर्म
इसी बीच एक दिन जब सारे बच्चे शाम को खाना बना रहे थे तब उसके साथ पढ़ने वाला एक छात्र, जिसे वह पिछले दो साल से जानती थी उसे स्कूल के एक कमरे में ले गया। पीड़िता ने बताया कि छात्र ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसने बताया कि घटना के बाद वह डर गई थी इसलिए इस बारे में उसने किसी को भी कुछ नहीं बताया।
पेट में होने लगा तेज दर्द
वहीं, अब घटना के करीब छह महीने बाद कुछ दिन पहले जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो आरोपी छात्र ने उसे दवाई खाने को दी। इसके बाद अचानक उसके पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा। जिसके चलते उसके माता-पिता उसे उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले गए। इसी बीच किशोरी ने सारी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद किशोरी की मां ने पुलिस में आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने भेज दी परलोक; अब हुई उम्रकैद की सजा
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि किशोरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। किशोरी का मेडिकल करवाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी छात्र को थाने में बुलाकर पूछताछ की जाएगी और उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।